Breaking News

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सैम-मैम बच्चों का चिन्हांकन का दिया गया जोर

 

रायबरेली – जनपद के सलोन विकास खण्ड पर आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कुपोषण सम्बन्धित सैम-मैम बच्चों का चिन्हांकन का प्रशिक्षण देते हुए सीडीपीओं ज्ञानेन्द्र भारती, स्वास्थ्य विभाग के डा0 देवेन्द्र भारती ने कहा कि प्रशासन कुपोषण को दूर करने तथा कुपोषित बच्चों को पोषित बनाने के लिए पूरी तरह से गम्भीर है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर स्टेडियों मीटर द्वारा बच्चों का मापन कर उनके आयु के अनुसार कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर उनकों पोषित बनाने में आगे आये। उन्होंने इस दौरान बच्चों की लम्बाई व वजन कैसे करना है किस प्रकार कुपोषित बच्चों को पोषित बनाना है इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी। डाॅ0 रोली तरसौलिया, डा0 पुनीता शुक्ला ने भी स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दी। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे ही देश में कल के भविष्य है जिनका स्वस्थ रहना जरूरी है।इस मौके पर नागेन्द्र भारती, लालजी देवी, कुसुम सिंह, ज्योति सिंह, शकुन्तला देवी, सीता त्रिपाठी आदि भी उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!