Breaking News

पब्लिक के हाथ आया एटीएम शातिर, जमकर हुई धुनाई

 

आगरा, । आगरा में मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर खातों से रकम पार करने वाला शातिर सक्रिय हैं। शनिवार को एक शातिर ने महिला का मददगार बनकर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद खाते से रकम पार कर ली। एक घंटे बाद महिला इसकी शिकायत करने बैंक पहुंची तो शातिर वहां दिख गया। इसके बाद पब्लिक की मदद से उसे पकड़कर सबक सिखाया। आरोपित से करीब 30 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं।एत्माद्दौला के कालिंदी विहार निवासी नीतू चौधरी पति योगेश के साथ शनिवार को किसी काम से भगवान टाकीज की ओर गई थीं। भगवान टाकीज के पास दोपहर 1.30 बजे वे एक एटीएम से रकम निकाल रही थीं। तभी एक युवक अंदर आ गया। मदद के बहाने उसने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद वहां से भाग गया। थोड़ी देर बाद ही उनके खाते से तीन बार में 25 हजार रुपये निकाल लिए गए। नीतू के मोबाइल पर एसएमएस आने पर जानकारी हो गई। इसके बाद नीतू वहां से पति के साथ वापस घर लौट आई। दोपहर ढाई बजे कालिंदी विहार में स्थित यूनियन बैंक की शाखा में वह शिकायत करने पहुंची थी। तभी शातिर उन्हें एटीएम के केबिन से निकलता दिखाई दिया। नीतू ने उसे पहचान लिया। नीतू और उनके पति योगेश ने पब्लिक की मदद से उसे दबोच लिया। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास 30 एटीएम कार्ड मिले। यूपी 112 की पीआवी मौके पर पहुंच गई। शातिर ने पुलिस को अपना नाम बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव शेरगढ़ी निवासी बिल्लू बताया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। उससे अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!