मेरठ,। दबथुवा थाना क्षेत्र के नानू पुल से शनिवार को एक युवक ने सूदखोरों परेशान होकर गंगनहर में छलांग लगा दी। तभी मूíत विसर्जन के दौरान मौजूद गोताखोरों ने उसे देख लिया और बचा लिया। हालांकि, पुलिस ने ऐसी किसी जानकारी से इन्कार किया है।हस्तिनापुर के भीम नगर कालोनी निवासी विजय गोस्वामी पुत्र जगपाल ने कई माह पहले नगर के दो लोगों से कपड़े का काम करने के लिए पचास-पचास हजार रुपये उधार लिए थे। इसके बाद वह गांव-गांव जाकर कपड़े बेचता था। लेकिन, इस दौरान उसे नुकसान हो गया। आरोप है कि इसके बाद उक्त दोनों लोग उधार दिए पचास हजार की जगह तीन लाख रुपये की मांग करने लगे थे। इससे विजय परेशान हो गया था। शनिवार को वह काम की तलाश में बस में सवार होकर भूनी गांव आया था। कई जगह बात करने पर भी रोजगार मिलने में सफलता नहीं मिली। जब वह भूनी से बस में सवार होकर नानू पुल पर पहुंचा तो वहां से कुछ देर बाद गंगनहर में छलांग लगा दी। जहां स्थानीय गोताखोरों ने उसे देख लिया और उसे बचा लिया। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। पुलिस को मौके पर भेजकर दिखवा रहे हैं।
