Breaking News

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मण्डल लखनऊ की कार्यकर्ता बैठक में आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन की रूप रेखा बनाई गई

 

 

आज दिनांक 7 जून2022 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ लखनऊ मंडल की मण्डलीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन आई ई टी लखनऊ में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में एकेटीयू यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ प्रदीप कुमार मिश्रा, मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के उच्च शिक्षा प्रभारी महेन्द्र कुमार व विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश (प्राथमिक संवर्ग) के महामंत्री भगवती सिंह रहे।

बैठक में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाने जाने पर गहन चर्चा की गई। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव 1 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा ।

बैठक में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय उच्च शिक्षा प्रभारी महेंद्र कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एक राष्ट्रवादी संगठन है जो जन्मभूमि को मां की तरह मानता है स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाने की पृष्ठभूमि में उद्देश्य है कि नवीन पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्षों एवं बलिदानों से अवगत कराना तथा अपने सांस्कृतिक मूल्यों को समझने के लिए जन सामान्य एवं विद्यालय में पढ़ रहे छात्र छात्राओं हेतु वातावरण का सृजन करना है।

अमृत महोत्सव कार्यक्रम प्रत्येक जनपद में न्याय पंचायत के विद्यालयों में ग्रामीण अंचलों तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अथवा उनके परिजन तथा भारतीय सेना के सैनिक अधिकारी कर्मचारी तथा अर्धसैनिक बलों के जवान एवं अधिकारी अथवा उनके परिजनों में से उपलब्धता के आधार पर बुलवाकर सम्मानित करना तथा उनके साथ मंच साझा कर उनके अनुभवों को जनसामान्य तक पहुंचाना कार्यक्रम का मुख्य बिंदु रहेगा।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0 प्र0 प्राथमिक संवर्ग के प्रदेश महामंत्री भगवती सिंह ने विस्तृत रूप से कार्यक्रम की बुनियादी आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला तथा बारीकी से समझाया कि कार्यक्रम को न्यूनतम व्यय पर अधिकतम साज-सज्जा के साथ किस तरह जनपद से ग्रामीण अंचल तक संपन्न करवाना है।

मंडल लखनऊ की इस कार्यकर्ता बैठक में सभी प्रांतीय पदाधिकारियों का तथा जनपदों से जुड़े विभिन्न पदाधिकारियों का बैठक में उपस्थित होने के लिए मंडल अध्यक्ष महेश मिश्रा द्वारा बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

अंत मे कल्याण मंत्र के साथ बैठक के समापन की घोषणा की गयी।

बैठक में प्रांतीय संयुक्त महा मंत्री संतोष मौर्या जनपद लखनऊ से जिला अध्यक्ष अनुराग सिंह राठौर संगठन मंत्री आशीष मिश्रा.जनपद उन्नाव से जिला महामंत्री संकल्प मिश्रा.संगठन मंत्री कपिल त्रिवेदी कोषाध्यक्ष सोनू बाजपेई मीडिया प्रमुख योगेंद्र शुक्ला जनपद हरदोई से जिला अध्यक्ष संजय शुक्ला जिला सीतापुर से कोषाध्यक्ष इंद्रसेन गौतम संयुक्त मंत्री,.राजेश सिंह राजेंद्र शुक्ला, संदीप वर्मा राजकुमार वर्मा, अवधेश वर्मा,विनायक मिश्रा ,आशीष शुक्ला, संजय शुक्ला,अजय सिंह,अनुराग सिंह जनपद लखीमपुर से जिला महामंत्री संदीप चौरसिया संगठन मंत्री धर्मेंद्र सिंह ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम गोपाल वर्मा जिला कोषाध्यक्ष आदित्य अवस्थी सहित सभी जनपदीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!