Breaking News

ट्राली चालक का हत्यारोपी गिरफ्तार

 

वाराणसी। मंडुआडीह क्षेत्र के महेशपुर भिटारी में विगत 22-23 अप्रैल की रात में ट्राली चालक रिंकू शाह 45 वर्ष निवासी बेगुसराय बिहार की लाठी और चाकू से वार कर हत्या कर दी गयी थी। जिसमें पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया था। जिसमें थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी को धरातलीय,सर्विलांस व मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपी कुलदीप प्रसाद 22 वर्ष निवासी बड़ी बाजार, बांसडीह जिला बलिया को शनिवार को दुर्गा मंदिर बौलिया क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को एसीपी कैंट रत्नेश्वर सिंह ने मंडुआडीह थाने में मीडिया के समक्ष पेश किया।एसीपी कैंट ने बताया की मृतक रिंकू शाह व आरोपी कुलदीप दोनो दोस्त थे और शाम के वक़्त कार्य से खाली होने के बाद बैठकर आपस मे जुआ खेलते थे। आरोपी कुलदीप ने बताया की 22 अप्रैल की रात उसकी मृतक रिंकू से जुआ खेलने के दौरान शराब के नशे में दोनों का विवाद हो गया और मैं वहां से अपने दोस्त आकाश के घर आ गया विवाद में कुलदीप की टी शर्ट फट गयी थी तो उसने अपने दोस्त आकाश से टी शर्ट पहन कर रिंकू के घर गया वहां उसे गालियां देने लगा और देखते ही देखते दोनों में मारपीट हो गयी जिसमें मृतक रिंकू डंडे से मारने के लिए मेरी तरफ दौड़ा लेकिन तभी मैंने वहीं पर सब्जी काटने वाले चाकू से वार कर के रिंकू शाह की हत्या कर दी इस दौरान उसका खून मेरे टी शर्ट पर लग गया जिसे मैंने मौका पाकर पांच मई को कूड़े के ढेर में फेंक दिया जब पुलिस को खून से सनी टी शर्ट मिली तो थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने उक्त टी शर्ट को विधि विज्ञान प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु भेजा तो उसमें लगा खून मृतक रिंकू शाह का ही था जिस पर पुलिस टीम ने कुलदीप को शनिवार को बौलिया से गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने रिंकू शाह को मारने की बात कबूल ली। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक परशुराम त्रिपाठी,उपनिरीक्षक अश्वनी राय, कॉन्स्टेबल मोहित मीणा,व चालक मैनेजर सिंह चौहान रहें। उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी करने में मंडुआडीह पुलिस जुटी है।

About Author@kd

Check Also

अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन सैयद सलमान चिश्ती की सरपरस्ती में शाही देग का आयोजन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   गोरखपुर। राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ सेवा की पहल “सेवा …

error: Content is protected !!