राष्ट्रीय समाचार पत्र वितरक सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम समिति संस्थापक व वितरक नेता मुकेश उपाध्याय की 37 वर्षीय धर्मपत्नी अन्नपूर्णा उपाध्याय की दोनों किडनियां फेल (छतिग्रस्त) हो जाने के 7 वर्ष बाद लंबी बीमारी से मोहनलाल गंज के पीo जीo आईo हॉस्पिटल में डाक्टरों की निरन्तर देखभाल मे निधन हो गया l वह अपने पीछे अपनी एक 15 वर्षीय सुपुत्री सौभाग्या उपाध्याय को छोड़ गई हैं l इनका अन्तिम संस्कार जिला अमेठी के ग्राम बरेहटी पूरे संगम पंडित का पुरवा ब्लॉक जामों मे किया गया l अंतिम संस्कार व अंतिम दर्शन पर समस्त प्रेस संस्थाओं के, प्रबंधक जनों , उच्च अधिकारियों,विभागीय कर्मचारियों के साथ राष्ट्रीय समिति के पदाधिकारियों के अतिरिक्त अन्य सभी संगठनों के नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन व्रत धारण कर ईश्वर से उनकी पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई l*
इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक अश्विनी पाण्डेय,राष्ट्रीय सलाहकार अजय कुमार सिंह ऊर्फ साधू बाबा ,वरिष्ठ राष्ट्रीय सलाहकार लालजी पाण्डेय, के के तिवारी, राजेश उपाध्याय, दिलीप मिश्रा, संजय पाण्डेय, गोविंद कुमार पटवा, श्री दत्त पाण्डेय, शिवेंद्र सिंह, सत्य प्रकाश दीक्षित, राजेंद्र सिंह उर्फ राजू भैया, राजेश प्रजापति,अजय तिवारी, मो मतीन गुर्जर, राम इकबाल शर्मा, रुपेश शर्मा, भानु प्रताप सिंह,संजीव कनौजिया, नितिन कुमार धीमान,रविन्द्र गुप्ता, सरवन राजपूत, मनोज साहू, विनोद उपाध्याय,दिलीप उपाध्याय, कुलदीप ,नवनीत कुमार , संजय तिवारी , डाo राम प्रकाश प्रजापति,सुधीर अवस्थी, अंकित रावत, इत्यादि लोगों द्वारा नम आंखों से भावभीनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई l*
