खबर दृष्टिकोण संवाद
कुशीनगर । मौसम को लेकर जिला प्रशासन कुशीनगर के तरफ से जनपद वासियों को अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने को कही गई है। दरअसल गंडक नदी में 5 लाख क्यूसेक पानी नेपाल के बाल्मीकि नगर बैराज से छोड़े जाने के कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने वाला है। इसके संबंध में जिला प्रशासन द्वारा संपूर्ण तैयारी राहत व बचाव हेतु उपाय किए गए हैं। अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा बाढ़ प्रभावित गांवों शिवपुरी, बसंतपुर, मारचहवा, हरिहरपुर व नारायणपुर में राहत चौपाल का आयोजन किया गया और समस्त क्षेत्र वासियों को सावधानी बरतने को कहा गया है।