लखनऊ। माल क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पत्नी से विवाद के बाद आम की बाग में पेंड से गमछे के सहारे फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। ग्रामीणों ने शव को पेंड से लटकता देख घर और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया। माल थाना क्षेत्र के करेद गांव निवासी पैंतीस वर्षीय देशराज पुत्र स्व0सालिकराम यादव नेअपनी ही आम की बाग में पेंड में गमछे के सहारे फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। बताया जा रहा की देशराज की शनिवार शाम को अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी थी। उसके बाद देशराज अपनी बाग की सिंचाई करने चला गया और रविवार सबेरे देर तक घर नहीं लौटा। ग्रामीणों ने देखा कि देशराज का शव पेंड से गमछे के सहारे लटक रहा था। जिसकी सूचना उसके घर और माल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पँचनामाभर कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए लखनऊ मर्च्युरी भेज दिया। मृतक के परिवार में मृतक की पत्नी पूनम यादव व बेटा शेखर(13), मनीष(10),और दीवान(7)वर्ष हैं।मृतक के परिवार मे उसके पिताऔर दो चाचा परसादी व छेदा थे जिनकी पहले ही मौत हो चुकी है। परसादी और छेदा के कोई संतान नहीं थी। सलिक से एक ही बेटा देशराज था। वहीं मृतक के ससुर बरूवा गांव निवासी ने अपने दामाद की हत्या किए जाने की भी आशंका जताई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा अभी कुछ भी कहना उचित नहीं है।