जिलाबदर अपराधी एक पत्नी संग फरार दूसरी असलहा तश्कर पत्नी चढ़ी पुलिस के हत्थे ,
छापेमारी में सात लाख की नकदी , तीन तमंचा व दस जिन्दा कारतूस समेत लग्जरी कार बरामद ,
कार को सीज कर असलहा तस्कर महिला को भेजा जेल ,
आलमबाग ,
कृष्णानगर पुलिस व एफएसटी की सयुक्त टीम ने गुरुवार रात मुखबिर की सूचना पर जिलाबदर अपराधी व स्पा संचालक के घर पर छापेमारी किया । पुलिस को देख जिलाबदर अपराधी अपनी एक पत्नी संग मौके से फरार हो गया जबकि असलहा तस्कर दूसरी पत्नी पुलिस के हत्थे चढ़ गई । छापेमारी के दौरान हुई घर की तलाशी में पुलिस ने महिला की आलमारी के लाकर व स्कार्पियो गाड़ी से सात लाख रुपए की नगदी समेत तीन अवैध असलहा व 10 जिंदा कारतूस बरामद किया । विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने लग्जरी कार सीज कर स्पा संचालक की असलहा तस्कर पत्नी को जेल भेज दिया ।
कृष्णानगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुरुवार रात जिलाबदर अपराधी गौरव उपाध्याय पुत्र बालकराम उपाध्याय के वीआईपी रोड , विराटनगर मोहल्ले में स्थित घर पर स्थानीय पुलिस व एफएसटी टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की । छापेमारी करने गई टीम को देख जिलाबदर अपराधी गौरव उपाध्याय अपनी एक पत्नी संग मौके से फरार होने में सफल रहा जबकि दूसरी पत्नी प्रिया रस्तोगी उपाध्याय पुलिस की गिरफ्त में आ गई । तीन घण्टे तक चली गहन तलाशी में पुलिस ने गौरव की पत्नी प्रिया रस्तोगी की आलमारी के लाकर व स्कार्पियो कार से सात लाख रुपए की नकदी समेत तीन अवैध असलहा व दस जिन्दा कारतूस और लग्जरी कार बरामद किया । थाने में तैनात उपनिरीक्षक आलोक श्रीवास्तव की तहरीर पर गिरफ्त में आई महिला प्रिया रस्तोगी उपाध्याय समेत गौरव की दुसरी पत्नी मनीषा उपाध्याय व जिलाबदर दबंग अपराधी गौरव उपाध्याय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस गौरव उपाध्याय व मनीषा की तलाश में जुटी है । गिरफ्त में आई असलहा तस्कर प्रिया रस्तोगी उपाध्याय पत्नी गौरव उपाध्याय निवासी विराटनगर थाना कृष्णानगर की स्कार्पियो संख्या यूपी-32-केएफ – 5600 को सीज कर आर्म्स एक्ट की धाराओं में जेल भेज दिया गया ।