कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगी बैठक
खबर दृष्टिकोण
आफताब आलम अंसारी
ब्यूरो,कुशीनगर।
जनपद में संपत्ति मूल्यांकन दर सूची के पुनरीक्षण के संबंध में प्राप्त आपत्तियों और सुझावों की सुनवाई हेतु बैठक 17 नवम्बर को अपराह्न 12:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार, कुशीनगर में आयोजित की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा ने बताया कि उत्तरप्रदेश स्टाम्प (संपत्ति का मूल्यांकन) नियमावली, 1997 के नियम-4 (संशोधित 2013 एवं 2015) के अंतर्गत वर्तमान प्रभावी मूल्यांकन दर सूची का युक्तियुक्त और तर्कसंगत पुनरीक्षण प्रस्तावित है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य दर सूची को बाजार मूल्य के अनुरूप बनाना है ताकि संपत्ति के वास्तविक मूल्य का आकलन सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने बताया कि प्रस्तावित दर सूची का पूर्व में प्रकाशन कर 18 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक आम जनता से आपत्तियाँ एवं सुझाव आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आपत्तियों और सुझावों के परीक्षण तथा अंतिम सूची में समावेशन के दृष्टिगत यह बैठक बुलाई गई है।
बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर करेंगे, जिसमें संबंधित उपनिबंधक, तहसीलदार, उप जिलाधिकारी तथा सहायक महानिरीक्षक निबंधन शामिल रहेंगे। आपत्तिकर्ताओं को उनकी प्रस्तुत आपत्तियों पर सुनवाई हेतु आमंत्रित किया गया है।