*खबर दृष्टिकोण संवाददाता*
*संसारपुर खीरी* मंडल अध्यक्ष रामानुज मिश्रा के नेत्रत्व मे शौर्य तिरंगा यात्रा बांकेगंज के कुकरा टाउन में निकाली गई’ऑपरेशन सिंदूर’ की ऐतिहासिक सफलता और भारतीय सेना की वीरता को सम्मानित करने हेतु भा जा कार्यकर्ताओं द्वारा एक भव्य शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा की शुरुआत कुकरा टाउन के आर्य समाज मंदिर से प्रारंभ हुई से हुई और कस्बा के प्रमुख मार्गों से होती हुयी आर्य समाज में जाकर समाप्त हुई। सैकड़ो की संख्या में लोगों ने तिरंगा लहराते हुए इस यात्रा में भाग लिया। देशभक्ति के नारों से गूंजते इस आयोजन में युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा के दौरान भारतीय सेना के शौर्य, त्याग और समर्पण को नमन करते हुए पोस्टरों के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया गया मंडल अध्यक्ष रामानुज मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि “सेना के जवानों की वीरता और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता हम सबके लिए गर्व का विषय है। यह तिरंगा यात्रा उन सभी शूरवीरों को समर्पित है जो देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा देते हैं।”यात्रा का समापन राष्ट्रगान और शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ किया गया। इस यात्रा में साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित ,मंडल उपाध्यक्ष रामसिंह यादव, अमित मिश्रा, एकलाख खां ,सर्वेश गुप्ता, अनूप राठौर ,आदि मौजूद रहे
