*खबर दृष्टिकोण पीयूष दीक्षित ब्यूरो चीफ*
*लखीमपुर खीरी।* तिकुनिया हिंसा मामले में गवाही देने पहुंचे जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. आर.के. कोली की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिला अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों की टीम ने उन्हें हार्ट अटैक की पुष्टि की।
जानकारी के मुताबिक, डॉ. कोली वर्ष 2021 में तीन अक्तूबर को हुई तिकुनिया हिंसा के समय जिला अस्पताल में तैनात थे और उस दौरान आठ लोगों की हुई मौतों के पोस्टमॉर्टम करने वाली मेडिकल टीम में शामिल थे। शुक्रवार को वह अपनी गवाही दर्ज कराने एडीजे देवेंद्रनाथ सिंह की अदालत पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें अचानक बेचैनी महसूस हुई और उन्होंने डीजीसी को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद साथी कर्मी उन्हें जिला अस्पताल ले गए।
अस्पताल में जांच के दौरान ईसीजी रिपोर्ट में हार्ट अटैक की पुष्टि हुई। तत्काल इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर की गई और बेहतर उपचार के लिए उन्हें एंबुलेंस से लखनऊ केजीएमयू लॉरी कार्डियोलॉजी सेंटर रेफर किया गया।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस.के. मिश्रा ने बताया कि फिलहाल डॉ. कोली की हालत सामान्य और खतरे से बाहर है।
उधर, अदालत में गवाह की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर एडीजे ने कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए पोस्टमॉर्टम टीम के दूसरे डॉक्टर को 11 नवंबर को तलब किया है। डॉ. एस.के. मिश्रा के बयान पहले ही दर्ज हो चुके हैं।
