
रायबरेली – मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में की गई। जिसमें कुल मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 32 बच्चों तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के कुल 9 बच्चों के प्राप्त आवेदन पत्र टास्क फोर्स कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किये गये। जिसमें कमेटी द्वारा सभी आवेदन पत्रों पर स्वीकृत प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी कमलाकान्त को निर्देश दिये गये कि जनपद में कोविड-19 से माता/पिता या दोनो की मृत्यु होने पर उनके 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का सर्वे कराकर मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाये। जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, सेंटर मैनेजर वन स्टाप द्वारा जिला टास्क फोर्स की बैठक में प्रतिभाग किया गया।