(मोहनलालगंज के धर्मगंतखेड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर सगे भाईयो ने साथियो संग मिलकर लाठी-डंडो से भाई व उसकी पत्नी को पीटकर किया मरणासन्न)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धर्मगंतखेड़ा गांव में बीती रात जमीन के बंटवारे को लेकर सगे भाईयो में शुरू हुआ विवाद कुछ ही देर में खूनी संघर्ष में बदल गया।तीन सगे भाईयों ने अपने साथियो के साथ मिलकर अपने ही सगे भाई व उसकी पत्नी की धारदार हथियार व लाठी डंडो से बुरी तरह पिटाई कर लहूलुहान कर दिया।दम्पत्ति के मरणासन्न होने पर आरोपी मौके से भाग निकलें।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एम्बुलेंस की मदद से घायलो को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी,जहां इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक ने उपचार के नाम पर खानापूर्ति करते हुये थाने भेज दिया।जहां दर्द से कराहते दम्पत्ति ने कार्यवाही के लिये पुलिस को तहरीर दी तो जांच के बाद कार्यवाही की बात कहकर बैरंग वापस लौटा दिया।मगंलवार की सुबह पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के लिये सीएचसी भेजा।
मोहनलालगंज के धर्मगंतखेड़ा गांव में टैक्सी चालक जयभान अपनी पत्नी निधि के साथ रहता है।चालक जयभान ने बताया सोमवार की रात शराब के नशे में धुत सगे भाई कलाशर,उदयभान,ब्रजभान ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद करते हुये गाली- गलौज करने लगे।विरोध करने पर घर में घुसकर धारदार हथियारो व लाठी डंडो से हमला कर उसकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी,चीख-पुकार सुनकर पत्नी बचाने आयी तो उसकी भी पिटाई कर लहूलुहान कर दिया ओर मरणासन्न होने पर आरोपी मौके से भाग निकले।कन्ट्रोल रूम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एम्बुलेंस की मदद से घायल दम्पत्ति को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी.जहां इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक ने इलाज के नाम पर खानापूर्ति करते हुये दर्द से कराह रहे दम्पत्ति को कोतवाली भेज दिया।पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की तो देर रात घंटो कोतवाली में बैठाने के बाद पुलिस ने बिना मेडिकल कराये घर भेज दिया।मगंलवार की सुबह आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर दम्पत्ति को मेडिकल के लिये भेजा।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की तहरीर पर मारपीट,बलवा,जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी गयी हैं।
दम्पति के बहता रहा खून, करहा कर गुजारी रात……
मंगलवार सुबह मोहनलालगंज कोतवाली पहुचे दम्पति ने कहा कि रात भर उनके शरीर और सर से खून बहता रहा।जिसके बाद पुलिस ने उन्हें डाक्टरी के लिये सीएचसी भेजा।जहाँ एक बार फिर मौजूद स्टाफ ने खानापूर्ति कर थाने भेज दिया।इसके बाद दम्पति ने निजी अस्पताल जाकर अपना इलाज कराया।इस सम्बंध में सीएचसी अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि 24 घण्टे डाक्टरी के साथ इलाज भी होता है।
लापरवाही से ही ऐसे मामले बड़ी वारदात में तब्दील हो जाते है….
ग्रामीणों ने बताया जिस तरह सोमवार रात उनके गांव में सगे भाइयों ने मिलकर अपने ही भाई और उसकी पत्नी को लहूलुहान किया।और उसके बाद पुलिस का रवैया लापरवाही भरा रहा क्योकि ऐसे मामले में कानूनी कार्यवाही के साथ आपसी काउंसलिंग और समझौता हो जाये तो भविष्य में विवाद से बचा जा सके ऐसा न होने पर ही यही विवाद गंभीर घटनाओं में तब्दील हो जाते है।