सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) टीम द्वारा शुक्रवार को सरोजनीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। केरल स्थित मैलंकोडी डेंटल कॉलेज के प्रोफेसर जयराम और मध्यप्रदेश में ग्वालियर स्थित आईटीएम यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर सुधारानी बनप्पागौदर के नेतृत्व में पहुंची टीम ने अस्पताल में काफी देर तक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने दवा वितरण कक्ष के अलावा वार्ड को भी देखा। साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत की। टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। इसके अलावा हाल में ही स्थापित हुई नई प्रयोगशाला में मौजूद सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से जाना। इस दौरान प्रयोगशाला में मौजूद निशांत, शिल्पी, रोहित और मोहन शुक्ला की टीम ने उन्हें सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। निरीक्षण के मौके पर केजीएमयू के एसपीएम विभागाध्यक्ष प्रो. मोनिका अग्रवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर प्रशांत बाजपेई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज कुमार गुप्ता,
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …