गुरुद्वारा साहिब मैलानी में हुआ भव्य आयोजन, संगत ने लिया गुरु उपदेशों पर चलने का संकल्प
*खबर दृष्टिकोण पुरुषोत्तम कुमार मौर्य*
मैलानी खीरी। नगर पंचायत मैलानी स्थित गुरुद्वारा साहिब में शनिवार को प्रथम सिख गुरु श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के पावन उपलक्ष्य में श्री अखंड साहिब जी का समापन बड़े श्रद्धा और भक्ति भाव से किया गया। दो दिन चले अखंड पाठ के समापन अवसर पर नगर व आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में संगत एकत्रित हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी रमेश तिवारी, नायब तहसीलदार सहित नगर की सम्मानित जनता व गुरुसंगत उपस्थित रही। सभी ने गुरुबाणी कीर्तन और अरदास में शामिल होकर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। समापन उपरांत सभी श्रद्धालुओं ने गुरु का पवित्र लंगर ग्रहण किया और गुरु नानक देव जी के उपदेशों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
गुरुद्वारा समिति एवं संगत की ओर से आए हुए सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में भक्ति संगीत, कीर्तन और सजा-संवार से पूरा वातावरण आध्यात्मिक उत्साह से भर उठा।
गुरुद्वारा समिति अध्यक्ष कमलजीत सिंह ने सभी आगंतुकों और प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी का जीवन सत्य, सेवा और समानता का प्रतीक है, जिसे अपनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्ति माहेश्वरी ,भावनी शंकर माहेश्वरी (बंटी भैया)एवं गुरमीत कौर के सौजन्य से लंगर का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में संगत ने “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह” के जयघोष के साथ गुरु की शिक्षाओं का पालन करने का संकल्प लिया।
