*खबर दृष्टिकोण विक्रम कुमार*
*निघासन खीरी।* सिंगाही थाना क्षेत्र में शनिवार शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि उनके साथ जा रहे तीन बच्चे घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों युवक मेला देखने जा रहे थे और सड़क किनारे खड़े मार्बल से लदे वाहन के स्लैब से उनकी बाइक टकरा गई।
जानकारी के अनुसार, तकिया पुरवा निवासी 30 वर्षीय दीपू अपने बेटे अवि (5), बेटी प्रियंका (7) और भतीजी चांदनी (12) को लेकर सिंगाही मेला देखने जा रहे थे। उनके साथ दूसरी बाइक पर करदहिया गांव निवासी 22 वर्षीय धीरज भी था। मुक्तिधाम के पास खड़े ओवरलोड ट्रक से निकले मार्बल के स्लैब से धीरज की बाइक टकरा गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीछे आ रहे दीपू की बाइक भी उसी वाहन से टकरा गई, और अस्पताल पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया।
हादसे में तीनों बच्चे घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने निघासन सीएचसी पहुंचाया। दो बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना के बाद मार्बल वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं और फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
