Breaking News

बाराबंकी में बड़ा हादसा, मां-बेटे सहित पांच श्रद्धालु डूबे

 

 

 

बाराबंकी, । श्रीगणेश प्रतिमा का विर्सजन करने गए दो पुत्र, उनकी मां सहित पांच लोग कल्याणी नदी में डूब गए। हादसे के बाद ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। पीएसी की फ्लड, पांच गोताखोर डूबे लोगों की तलाश में जुट गए हैं, ग्रामीणों ने भी जाल डाल दिया है। खबर लिखे जाने तक एक महिला का शव बरामद हो गया और अन्य की तलाश जारी है। सूचना के बावजूद लखनऊ से राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) नहीं पहुंच सका था। मसौली थाना के सआदतगंज के नारायणधर पांडेय ने घर में श्रीगणेश प्रतिमा स्थापित की थी। रविवार को वह परिवारजन व पड़ोसियों के साथ प्रतिमा को कल्याणी में विसर्जित करने जा रहे थे।कल्याणी नदी में बारिश का पानी बहुत अधिक के कारण एक किलोमीटर तक खेतों में पानी भरा है। इससे अंदाजा नहीं हो सका और करीब डेढ़ फिट की प्रतिमा के साथ 58 वर्षीय नारायण धर पांडेय व 20 वर्षीय धर्मेंद्र कश्यप अचानक नदी डूब गए। इसके बाद अफरातफरी मच गई और मदन पटवा का 18 वषीय पुत्र सूरज डूबने लगा। छोटे भाई को बचाने के लिए बढ़े 35 वर्षीय नीलेश पटवा और उन दोनों को अपनी साड़ी पकड़ाकर बचाने की कोशिश में उनकी मां मुन्नी देवी भी डूबने लगीं। कोई उन्हें बचाने की लिए आगे नहीं बढ़ सका। विधायक शरद अवस्थी और एसपी यमुना प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर अधीनस्थों को डूबे लोगों की तलाश में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीओ डीके दुबे व कोतवाल सुमित श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!