जालसाजी करने वाले 5 गिरफ्तार
संवाददाता आनंद गुप्ता
खबर दृष्टिकोण
लखनऊ । संवाददाता,गोमती नगर पुलिस ने आज पांच ऐसे शातिर जालसाजो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जो लखनऊ विकास प्राधिकरण के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से विभाग की जमीनों का कूटरचित फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से लोगों को बैनामा करा कर मोटी रकम ऐंठ लिया करते थे। अक्टूबर 2021 में लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर वर्ग सहायक केवी शाह द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच में प्रकाश में आए विराम खंड गोमती नगर के रहने वाले राममनि पांडे, गोमती नगर विराम खंड के ही रहने वाले रंजीत कुमार यादव , कोठी बाराबंकी के रहने वाले संतोष कुमार यादव, विराम खंड गोमती नगर के रहने वाले ऋषभ पांडे और विनय खंड 5 गोमती नगर के रहने वाले ऋषि कुमार यादव को आज शहीद पथ पुल के नीचे से गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया गया है । लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर वर्ग सहायक के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच में इन 5 जालसाज़ों के नाम तो प्रकाश में आए साथ ही यह भी प्रकाश में आया कि यह जालसाज लखनऊ विकास प्राधिकरण के कुछ अज्ञात कर्मचारियों की मिली भगत से निबंधन कार्यालय में जमीनों का कूटरचित फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से लोगों को बैनामा कर मोटी रकम कमाते थे । हालांकि पुलिस यह नहीं बता पाई है कि इन जालसाज़ों के द्वारा अब तक लखनऊ विकास प्राधिकरण की कितनी ज़मीनों को किन-किन लोगों को बैनामा कर कितनी रकम कमाई गई है । पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास भी करेगी कि लखनऊ विकास प्राधिकरण की जमीनों को बेस बनाकर जालसाजी का गोरख धंधा करने वाले इन जालसाजो को लखनऊ विकास प्राधिकरण के कौन कर्मचारी सहयोग करते थे और उन्हें जालसाजी से कमाई गई इस रकम में कितना हिस्सा मिलता था।