लखनऊ चौक।
लखनऊ चौक कोतवाली क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज गेट नंबर एक के समीप शहामीन रोड सड़क किनारे खड़ी यूपी 32 डीजे 6668 सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल पर बैठे दो अभियुक्तों को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 32000 हज़ार
रुपये व मोटरसाइकिल चोरी की बरामद की गई है।
चौक चौराहा पर चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर खास ने आकर सूचना दी। मौके पर अपराध शाखा कमिश्नरेट लखनऊ की टीम भी मौजूद थी मुखबिर ने बताया की दो अभियुक्त संदिग्ध लग रहे हैं शाहमीना रोड के समीप बैठे हुए हैं मोटरसाइकिल नंबर यूपी 32 डीजे 6668 सीडी डीलक्स अगर मौके पर पहुंचा जाए तो आसानी से पकड़ा जा सकते हैं पुलिस ने मुखबिर की बात पर विश्वास कर मौके पर पहुंच गई पुलिस को देख अभियुक्त घबराकर भागने लगे अपराध शाखा व थाने की पुलिस ने चारों ओर से घेरकर अभियुक्तों को दौड़ाकर पकड़ लिया।
चौक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया पकड़े गए अभियुक्तों ने चोरी की मोटरसाइकिल को नेपाल ले जाकर बेचा था। पकड़े अभियुक्तों ने बताया एक मोटरसाइकिल नेपाल में जाकर बेची थी जिससे उन्हें बीस हजार रुपये मिले थे। पूछताछ मेंअभियुक्तों ने अपना परिचय देते हुए बताया।अजहर पुत्र स्वर्गीय निजामुद्दीन निवासी मकान संख्या 34 अलमोमिन पार्क ग्यासपुर थाना असलाली अहमदाबाद गुजरात।दिल्लू पुत्र जहीर अली निवासी मकान संख्या 6 दयानंद मार्ग कस्बा व थाना मुसाफिरखाना जिला अमेठी।
नईम अंसारी पुत्र अलाउद्दीन निवासी जमुनहा जैसपुर थाना इलाकाफरारी जिला बाके नेपाला।विनोद क्षेत्री पुत्र बेग बहादुर क्षेत्री निवासी खजुरा गांव पालिका थाना जिगरका करारी जिला बांके नेपाल बाके नेपाल। गिरफ्तार अभियुक्त अजहर के पास से 1400 सौ रुपये नगद बरामद हुआ दिल्लू के पास से 8000 हज़ार रुपये नगद बरामद हुआ अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारे पास से जो रुपए मिले हैं वह चोरी की मोटरसाइकिल के हैं जो चौक क्षेत्र से चोरी किए थे नेपालगंज जोकि नेपाल में है वहां20000 बीस हजार रुपये में बेची थी फिलहाल पुलिस ने चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।