जौनपुर , मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के हेमापुर तरहटी गांव में मंगलवार को दूषित मिठाई खाने से तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई की हालत गंभीर हो गई। जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वनवासी बस्ती में पहुंचकर पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया। साफ-सफाई व दवाओं का छिड़काव कर दवाइयां भी वितरित की गई। राखी बांधने मायके आईं बहनों ने मिठाई भदोही, जंघई बाजार से खरीदकर लाई थीं। गांव निवासी वकील मुसहर की बहन ऊषा और निशा निवासी गजाधरपुर जंघई से राखी बांधने के लिए मायके आई हुई थीं। उन्होंने जंघई बाजार से मिठाई खरीदा था। परिवार के सदस्यों ने मिठाई खाया। इसके बाद मंगलवार को लोगों को उल्टियां होने लगीं, देखते ही देखते कई गंभीर हो गए।स्वजन अस्पताल जाने की बजाय घरेलू उपचार करने लगे, जिससे उनकी हालत और गंभीर हो गई। पीड़ितों में सुनील (6) पुत्र वकील, किशन (5) पुत्र चौधरी, सजनी (5) पुत्री राजू निवासी गजाधरपुर जंघई की देरशाम मौत हो गई। सूचना मिलने पर रात में ही स्वास्थ्य विभाग की टीम बस्ती में पहुंच गई। सभी बीमार लोगों का परीक्षण करने के साथ ही बस्ती में दवा छिड़काव कराया गया। गंभीर रूप से बीमार अमृता (70) व संतलाल (65) को एंबुलेंस से अस्पताल भेजकर भर्ती कराया गया, जहां दोनों उपचार के बाद स्वस्थ हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर आरपी सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन पर मिठाई खरीदी गई थी। जो दो दिन रखने के बाद दूषित हो गई। उसे खाने के बाद सभी को उल्दी व दस्त होने लगा। सभी घर पर ही अपने से उपचार करने लगे जिससे उनकी तबियत और बिगड़ गई। बीमार लोगों का उपचार किया गया। अब सभी स्वस्थ हैं।
