Breaking News

मऊ में अवैध हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 

 

एसटीएफ और पुलिस ने दो जगहों पर की छापेमारी

 

 

मऊ। जिले में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। इसमें लगभग 50 निर्मित पिस्टल और लगभग 450 अर्धनिर्मित में पिस्टल बरामद हुई है। साथ ही हथियार बनाने में उपयोग होने वाले कई सामान भी पुलिस के हाथ लगे हैं। पकड़े गए सभी बिहार राज्य के मूल निवासी हैं और यहां की महिला से शादी कर घर बनाकर रह रहे थे।बिहार एसटीएफ की निशानदेही पर गोरखपुर एसटीएफ व दो थाने की पुलिस की छापेमारी में बुधवार को कारखाने में काम करने वाली दो महिला सहित पांच लोग पुलिस हिरासत में लिए गए हैं। पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं सूचना के मुताबिक जिले में और भी फैक्ट्री होने की बात की जा रही है। देर रात तक हथियारों के गिनने का दौर चलता रहा। वहीं पूरी रात टीमें संभावित ठीकानों पर छापेमारी में जुटी थी।बिहार राज्य के मुंगेर जिले में पिछले दिनों बिहार पुलिस ने अवैध हथियारों के जखीरे के साथ चार लोगों को हिरासत में लिया था। हिरासत में लिए गए लोगों ने मऊ जिले में अवैध फैक्ट्री होने की सूचना दी थी। इसके बाद बिहार एसटीएफ की निशानदेही पर गोरखपुर एसटीएफ व दक्षिणटोला थाना तथा नगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त छापेमारी बुधवार की देर शाम शुरू की। इसमें रघुनाथपुरा क्रबिस्तान के बगल से फैक्ट्री के तहखाना में सैकड़ों अर्ध निर्मित पिस्टल बरामद हुए हैं।पुलिस सूत्रों के मुताबिक सभी जिले में और भी फैक्ट्री होने की बात सामने आ रही है। यहां से अर्द्ध निर्मित हथियारों को फिनिशिंग के लिए बिहार के मुंगेर भेजा जाता था। वहीं पुलिस ने दक्षिणटोला श्री पैलेस के पीछे छापेमारी कर हथियार बरामद किए गए। वहां से लाकर इन हथियारों को बिहार सहित पूर्वांचल के अन्य जिलों में बेंचने का काम किया जाता था। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि एसटीएफ गोरखपुर व स्थानीय पुलिस की कार्रवाई में यह जखीरा बरामद किया गया है। अभी चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

घर से मूंगफली बेचने निकले युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर गम्भीर रूप से हुआ घायल 

  खबर दृष्टिकोण सिधौली/ सीतापुर। साइकिल से मूंगफली बेचने निकले युवक को अज्ञात वाहन ने …

error: Content is protected !!