सम्भल। सम्भल जनपद के मुख्यालय बहजोई में रविवार को दिनदहाड़े व्यापारी से दो लाख रुपये लूट लिए गए। वारदात उस समय अंजाम दी गई जब व्यापारी काली मंदिर के पास किराना दुकानदारों से बकाया वसूल रहा था। चार अज्ञात लोग आए और बाइक की डिग्गी का ताला तोड़कर उसमें रखा रुपयों से भरा बैग निकाल कर भाग गए। व्यापारी ने शोर मचाते हुए पीछा किया लेकिन, बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिली।चन्दौसी के मुहल्ला ब्रह्मा बाजार के रहने वाले अरुण कुमार पुत्र अमरनाथ का परचून का कारोबार है और उनके थोक का सामान बहजोई की काफी दुकानों पर जाता है। जिसके बाद वह इन दुकानदारों से अपना बकाया वसूल लेते हैं। हर दिन की तरह रविवार की दोपहर बाद करीब 3:30 बजे वह परचून दुकानदारों से अपना बकाया लेते हुए काली मंदिर रोड स्थित किशन वीर की दुकान पर बकाया लेने के लिए जा रहे थे। जिन्होंने अपना स्कूटर सड़क किनारे खड़ा कर दिया।जैसे ही वह दुकान पर पहुंचे वैसे ही चार लोग आए और उनके डिग्गी का ताला तोड़कर बैग निकाल कर भागने लगे। व्यापारी ने उन्हें देखकर शोर मचाया और भागकर पीछा करने का प्रयास किया लेकिन इसी दौरान दो चोर हाईवे की ओर भाग गए, जबकि अन्य दो बदमाश नगर की ओर को फरार हो गए।जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जहां घटना हुई उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में जुट गई है। काली मंदिर रोड स्थित बाजार थाने से पांच सौ मीटर दूर है। वहीं, क्राइम ब्रांच के कार्यालय से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। बहजोई के प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया ने बताया कि घटना के संबंध में सूचना मिली है। सीसीटीवी फुटेज देखते हुए चोरों की तलाश की जा रही है।