*खबर दृष्टिकोण*
*रिपोर्ट मो०अहमद चुनई*
पुरवा-उन्नाव: पुरवा बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम बार अध्यक्ष उन्नाव गिरीश मिश्रा की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
प्राप्त विवरण के अनुसार पूर्व र्निधारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को स्थानीय बार भवन में बार एसोशिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्यामलाल सोनी एडवोकेट, उपाध्यक्ष विनोद कुमार यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र श्रीवास्तव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा, महामंत्री सुमेर सिंह यादव, संयुक्त मंत्री रामनरेश राजपूत, संगठन मंत्री प्रतीक दुबे, कोषाध्यक्ष रामकृष्ण गौतम तथा दो मनोनीत सदस्य रत्नम चौरसिया एडवोकेट को मीडिया प्रभारी व दीपांशु त्रिपाठी को सोशल मीडिया प्रभारी तथा सदस्यों अभिषेक मिश्रा,आशू शर्मा, विजयपाल, नरेन्द्र कुमार रावत, सौरभ यादव, रवी शंकर व देवेंद्र प्रताप सिंह को शपथ दिलाई गई। वक्ताओं में एडीजे प्रथम
डा० सत्यवान सिंह, सीजेएम भव्या तिवारी, मुंसिफ मजिस्ट्रेट पुरवा हिमानी गौतम ने अपने उद्बोधन में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी। बार काउंसलिंग के सदस्य अंकज मिश्रा ने कहा कि हमारी विरासत को संजोए रखने का समय है। इसमें संक्रमण न आने पाए। बार और बेंच का दायित्व है कि वादकारी को न्याय मिले। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश मिश्रा एडवोकेट ने की और संचालन रईश हैदर नकवी एडवोकेट ने किया। वहीं जनपद न्यायाधीश ने कहा कि संविधान को बदलने की किसी में हिम्मत ही नहीं है। न्यायालय से वाद पर निर्णय इस बात पर निर्भर है कि आपकी प्रस्तुति कैसी है? किसी समस्या की जड़ में जाने से ही उसका निदान होता है। “न्याय चला निर्धन की ओर” की नीतियों के तहत ही ग्राम न्यायालय का गठन किया गया है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्यामलाल सोनी ने कहा कि अधिवक्ता समाज को अपनी गरिमा का ध्यान रखकर कार्य करना है। एल्डर कमेटी के राकेश श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष गंगा महेश यादव,पूर्व महामंत्री रेवा शंकर रावत, सुरेश यादव, कल्पना पाण्डेय, सैफुद्दीन, मोहसिन खान, अमर नाथ यादव, राज किशोर, योगेश, संदीप पांडेय, रामकृष्ण गौतम, कौशलेंद्र शंकर शुक्ल, राम लखन यादव, धर्मेंद्र सिंह, अनूप समेत सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता गंण उपस्थित रहे।
