कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नारायनपुर मांझा पूरे रायपुरवा में एक नशेड़ी युवक द्वारा तीन मासूम बच्चों को टॉफी देने के बहाने गन्ने के खेत में ले जाकर बच्चों का गला दबाकर मारने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़े,जिस पर युवक फरार हो गया। ग्राम नारायनपुर मांझा पूरे रायपुरवा निवासी जीवनलाल ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमें कहा गया है कि उसके पुत्र शुभम के साथ कुलदीप व 8 वर्षीय सीमा नामक बालिका को गांव का ही एक युवक टॉफी देने के बहाने गन्ने के खेत में बुलाकर ले गया। जहां बच्चों का गला दबाकर जान से मारने का प्रयास करने लगा। बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े जिस पर युवक वहां से भाग निकला। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि मामला जानकारी मे है और युवक को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।
