खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो,कुशीनगर।
नगर के व्यस्ततम पीडी मॉल परिसर से एक युवक की बाइक चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने बाइक चोरी की तहरीर कोतवाली पडरौना में देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 23 माधवपुरम मिश्रौली, कसया,जनपद कुशीनगर निवासी जियाउल हक पुत्र सोहराब ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सोमवार की दोपहर करीब 3:50 बजे पीडी मॉल गए थे। कुछ देर बाद बाहर आने पर देखा कि उनकी बाइक नंबर यूपी 57 एपी 9505 गायब थी। उन्होंने बताया कि बाइक उनके पिता सोहराब अंसारी के नाम से पंजीकृत है।
पीड़ित ने बताया कि मॉल परिसर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की वारदात कैद होने की संभावना है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द बाइक बरामद कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।