*खबर दृष्टिकोण मुकेश शर्मा*
*लखीमपुर खीरी।* थाना मैलानी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खरेहटा ग्रांट गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खेत पर गन्ना छील रहे ग्रामीण पर शेर ने अचानक हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि राम नारायण पुत्र किशन सिंह रोज की तरह अपने खेत में गन्ना छीलने गए थे। इसी दौरान गन्ने के खेत में छिपे शेर ने अचानक उन पर झपट्टा मार दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया।
शोर सुनकर आस-पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह शेर को भगाकर घायल को बाहर निकाला। आनन-फानन में घायल राम नारायण को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांकेगंज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल लखीमपुर खीरी रेफर कर दिया।
मैलानी वन रेंज की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र में शेर की खोजबीन शुरू कर दी। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि सतर्क रहें और खेतों या जंगल की ओर अकेले न जाएं। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।