Breaking News

ललितपुर में डीएम और एसपी ने देर रात किया पैदल गश्त , अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश, साथ ही व्यापारियों से की वार्ता — Lalitpur News

ललितपुर में सोमवार रात जिलाधिकारी सत्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने शहर के प्रमुख मार्गों का पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सड़क पर अतिक्रमण और यातायात नियमों के पालन की स्थिति का अवलोकन किया।

 

भ्रमण के दौरान, डीएम और एसपी ने व्यापारियों तथा आमजन से संवाद किया। उन्होंने सड़क पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका ईओ, उपजिलाधिकारी सदर और क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देश दिए। अधिकारियों ने व्यापारियों और आमजन से स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया। व्यापारियों ने प्रशासन के इस अभियान में सहयोग का आश्वासन देते हुए स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने पर सहमति व्यक्त की।

डीएम-एसपी ने थाना कोतवाली क्षेत्र में लगे पिकेट और डायल 112 पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पैदल गश्त के दौरान, उन्होंने दो और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की और चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने के प्रति जागरूक किया।

थाना, चौकी प्रभारी कोतवाली और यातायात प्रभारी को विशेष अभियान चलाकर सड़क किनारे के अवैध अतिक्रमण हटवाने तथा यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए गए। एसपी ने थाना, चौकी प्रभारी को रात्रि में संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की नियमित चेकिंग करने को कहा। यातायात प्रभारी को प्रमुख चौराहों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने और उनका पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए गए।

डीएम-एसपी ने छोटे दुकानदारों और ठेला-रेहड़ी वालों को सड़क से किनारे निर्धारित स्थान पर दुकानें लगाने के निर्देश दिए, ताकि यातायात बाधित न हो। इस दौरान अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, एसडीएम सदर मनीष कुमार, सीओ सिटी अजय कुमार, नगर पालिका परिषद अधिशाषी अधिकारी दिनेश चंद्र विश्वकर्मा और शहर कोतवाल अनुराग अवस्थी भी मौजूद रहे।

About khabar123

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!