खबर दृष्टिकोण
पनियरा,महाराजगंज ।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा
में सोमवार को चार सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आदि देव कश्यप को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा।
आशा कार्यकर्ताओं ने की मांग है कि 1.गर्भवती महिला के प्रसव के दौरान आशा कार्यकत्रियों को ठहरनें के लिए रूम की व्यवस्था किया जाए।2. कार्य पूर्ति की धनराशि महीने की अंतिम सप्ताह में बनाकर भेज दिया जाए ।3.भेजे गए कार्य पूर्ति की धनराशि का विवरण सूचना पट्ट पर चश्पा की जाए ।4.समस्त मदों की बकाया धनराशि का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम मांगे पूरी न होने तक चलेगा ।यह कार्यक्रम महराजगंज के आशा संघ की जिलाध्यक्ष जमीरून निशा के मार्गदर्शन में जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रखा गया था। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष साधना मिश्रा राधिका गीता यादव कौशल्या देवी कुशमावती देवी सुमन पासवान निर्मला देवी निर्मला पाल निर्मला गुप्ता शशि कला देवी अनीता गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
