Breaking News

आग बुझाने में जिंदा जला किसान

 

 

 

गेहूं की फसल बचाने में किसान जिंदा जला

 

 

खेत में एचटी लाइन का तार टूट कर गिरने से लगी थी आग

 

 

जेई को कारण बताओ नोटिस जारी

 

 

फतेहपुर, । अमौली में खेत में एचटी लाइन का तार टूट कर गिरने से जल रही गेहूं की फसल बचाने में किसान जिंदा जल गया। इससे भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना देकर आपूर्ति बंद कराकर आग बुझाई। चांदपुर थाने के खदरा गांव निवासी 53 वर्षीय राजाराम उमराव ने गांव के ही रामऔतार उमराव के खेत बंटाई पर ले रखे हैं। गुरुवार सुबह भाई नरेश कुमार अपने भतीजे आशीष व मनीष के साथ भोर पहर खेत में गेहूं काटने गया। पास में ही गांव के सूरजदीन उमराव का नलकूप है। सुबह करीब सात बजे नलकूप को गई हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर नलकूप मालिक के खेत में गिर गया। इससे गेहूं के खड़े खेत में आग लग गई। आग बुझाने में खेत में टूटे पड़े एचटी लाइन के तार की चपेट में आकर वह जिंदा जल गया। जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल मौके पर पहुंचे। जेई के न पहुंचने पर विधायक ने नाराजगी जताई। हालांकि, अधिशासी अभियंता राकेश कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की बात कही।हाईटेंशन लाइन के तार टूटने से किसान हादसे का शिकार हुआ है। उस लाइन में खींचे गए तार में कई स्थानों पर जोड़ लगा है। जहां पर तार टूटा वहां पहले भी तार टूट चुका है। बिजली विभाग से इसकी शिकायत भी हो चुकी है। अधिकारियों के निर्देश पर एसडीओ विद्यु़त आशीष सिंह ने जेई को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!