स्वस्थ मन ही खुशहाल समाज की नींव — डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल
खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा,
लखीमपुर खीरी। तनाव, चिंता और अवसाद के दौर में “मन” की देखभाल के संदेश के साथ लखीमपुर खीरी में शुक्रवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता, डॉ. अखिलेश खरे, डॉ. मनोज शर्मा और मनोचिकित्सक डॉ. दिनेश दुआ ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल बीमारियों का इलाज नहीं, बल्कि खुशहाल जीवन का निर्माण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब मन स्वस्थ होगा, तभी मुस्कान सच्ची होगी। स्वस्थ मन ही खुशहाल समाज की नींव है। डीएम ने चिकित्सकों से कहा कि मरीजों के प्रति सहानुभूति और संवाद सबसे प्रभावी दवा है। कभी-कभी एक स्नेहभरा शब्द किसी मरीज के जीवन में नई रोशनी जला देता है।
सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने कहा कि जिला स्तर पर मानसिक रोगों की रोकथाम और परामर्श सेवाओं को और सशक्त किया जा रहा है। नोडल अधिकारी डॉ. अमित सिंह ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने डिप्रेशन, एंग्जायटी, तनाव प्रबंधन और काउंसलिंग तकनीक पर चर्चा की।
कार्यक्रम के दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने वृद्धजन महिलाओं रामश्री, जत्ता देवी, हरदेई, शीला और अनीसा को आत्मनिर्भरता की “स्टिक” भेंट की और कहा कि यह केवल एक छड़ी नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।
