*खबर दृष्टिकोण संवाददाता पुरुषोत्तम कुमार मौर्य,*
*मैलानी खीरी।* नगर के वैद माता गायत्री मंदिर, मेला मैदान दामोदरपुर में 2 नवम्बर से 6 नवम्बर 2025 तक माँ गायत्री स्थापना महोत्सव एवं 5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन शुरू हो गया है। 2 नवम्बर को कलश यात्रा के साथ इसकी शुरुआत हुई। यह आयोजन युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में संपन्न हो रहा है।
मंदिर समिति ने बताया कि इस पावन आयोजन का उद्देश्य नगर में अध्यात्म, सद्भावना और संस्कृति का प्रसार करना है। कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से महायज्ञ और सायं 7 से 8 बजे तक संकीर्तन एवं कथा का आयोजन होगा। अंतिम दिन 6 नवम्बर को पूर्णाहुति उत्सव एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
आयोजक समिति एवं नगरवासी सभी श्रद्धालुओं से अपील कर रहे हैं कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर माँ गायत्री का आशीर्वाद प्राप्त करें और इस दिव्य आध्यात्मिक पर्व को सफल बनाएं।
