*खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा,*
*लखीमपुर खीरी।* सेवा जब संकल्प बन जाए और संवेदना कर्म का रूप ले ले, तब समाज में आशा की ज्योति प्रज्वलित होती है। इसी भावना को साकार करते हुए लायन्स क्लब लखीमपुर उपकार नेत्र चिकित्सालय में आयोजित दूसरे निःशुल्क नेत्र शिविर के माध्यम से कई जीवनों में उजाला भर दिया।
वरिष्ठ नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ. रूपक टंडन ने अपने अनुभव और दक्षता से 15 मोतियाबिंद पीड़ित रोगियों के ऑपरेशन लेन्स प्रत्यारोपण (IOL) विधि से सफलतापूर्वक संपन्न किए। ऑपरेशन के बाद रोगियों की आँखों में झिलमिलाती कृतज्ञता ने सेवा के सच्चे अर्थ को सजीव कर दिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेंद्र तोलानी, सचिव-प्रबंधक लायन राजवीर सिंह, लायन एच.एस. पाहवा, लायन कुलदीप गुप्ता, लायन पंकज अग्रवाल समेत क्लब के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह शिविर लायन्स क्लब उपकार की निरंतर जनसेवा और नेत्र स्वास्थ्य संरक्षण के क्षेत्र में समर्पण भावना का प्रतीक बना।
