खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा
पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड में आज एक शोक सभा का आयोजन किया गया। यह शोक सभा जम्मू कश्मीर के पहलगाम जिले में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए आयोजित की गई।
इस शोक सभा में विद्यालय के प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के समस्त छात्र छात्राओं, आचार्यों और कर्मचारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सभा में दो मिनट का मौन रखा गया और शहीदों की याद में प्रार्थना की गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान ने कहा कि यह हमला न केवल जम्मू कश्मीर के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ा नुकसान है। उन्होंने कहा कि हम शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूल सकते। हमारी सवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैँ।
