*खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा,*
*लखीमपुर खीरी।* मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में सुस्ती दिखाना आईसीआईसीआई बैंक को भारी पड़ सकता है। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बैंक को तीन दिन में कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि तय समय में जवाब नहीं मिला तो नगर निकायों के खाते अन्य बैंकों में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
सूत्रों के अनुसार, इस योजना के तहत आईसीआईसीआई बैंक को 43 लाभार्थियों को वित्तीय सुविधा देने का लक्ष्य मिला था, लेकिन अब तक किसी को लाभ नहीं मिल पाया। कई बैठकों में शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिए जाने के बावजूद बैंक की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
समीक्षा बैठक में जब यह मामला डीएम के संज्ञान में आया, तो उन्होंने सीधा एक्शन मोड अपनाते हुए नोटिस जारी की। डीएम ने कहा कि बार-बार निर्देशों के बावजूद बैंक की निष्क्रियता अस्वीकार्य है। विकास योजनाओं में सहयोग न करना शासन की प्राथमिकता के विपरीत है।
जानकारी के अनुसार, जनपद की कई नगर निकायों के खाते आईसीआईसीआई बैंक में संचालित हैं और 15वें वित्त आयोग की धनराशि का भी लेनदेन इन्हीं खातों से होता है। डीएम ने संकेत दिए हैं कि यदि बैंक ने रवैया नहीं बदला तो ये खाते अन्य बैंकों में स्थानांतरित कर दिए जाएंगे।
डीएम का यह कदम जिले में विकास योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने और लापरवाह बैंकों को चेताने की दिशा में सख्त प्रशासनिक संदेश है।
