*खबर दृष्टिकोण संवाददाता*
*गोला गोकर्णनाथ खीरी।* रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि के प्रकट दिवस पर नगर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा पर उसमें प्रस्तुत भगवान राम, भारत माता, लव कुश, वीर हनुमान आदि की आकर्षक धार्मिक झांकियों पर सनशाइन हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर कौशल वर्मा ने माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया है।यात्रा में शामिल लोगों को लखीमपुर मार्ग पर जलपान कराया। डॉक्टर कौशल वर्मा ने कहा कि विद्वान महर्षि वाल्मीकि का विश्व में पूजनीय स्थान है। हम सबको उनके जीवन आदर्शों सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए उनके आदर्श व सिद्धांतों से सत्य व मानवता के मार्ग पर चलने, करुणा, दया धर्म को अपनाने की प्रेरणा मिलती है।इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनुज सिंह, कपिल वर्मा, आदेश वर्मा, अभिषेक वर्मा, प्रभात बाजपेयी रुद्र, सुमित पांडेय, अमित पांडेय, एडवोकेट आनंद अर्कवंशी, अविनाश गुप्ता, गोपाल गुप्ता, प्रमोद कन्नौजिया समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
