ख़बर दृष्टिकोण
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज कस्बे में प्रयागराज से सवारियों को लेकर लखनऊ जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन की हैदरगढ़ डिपो की बस और स्कूटी सवार के बीच मामूली टक्कर के बाद मारपीट हो गई बस में बैठी सवारियों में अफरातफरी मच गई बस चालक घायल हो गया।
मोहनलालगंज पुलिस को दी गई तहरीर में बस चालक प्रदीप कुमार मिश्रा निवासी ग्राम परसा इमाद थाना डुमरियागंज, जिला सिद्धार्थनगर ने बताया कि प्रयागराज से बस में सवारियां बिठाकर लखनऊ जा रहे थे, तो मोहनलालगंज कस्बे में स्कूटी से मामूली टक्कर हो गई। इस घटना के बाद स्कूटी सवार याकूब उर्फ राजू और अदनान उर्फ साहिल निवासी कस्बा ने स्कूटी बस के आगे खड़ी करके रोकते हुए गाली-गलौज करने लगे बस का शीशा तोड़ने के चालक को मारा-पीटा जिससे उसके सिर में गम्भीर चोट आई और खून बहने लगा। वह लहूलुहान हो कर गिर गया इसी बीच जब कंडक्टर संतोष कुमार दुबे निवासी वार्ड नंबर 4 विद्या भारती पीठ थाना खेतासराय जिला जौनपुर बीच-बचाव करने आये तो दोनों जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। इस दौरान बस में सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई और बस रुकने से हाईवे पर जाम लग गया। घायलावस्था में चालक ने बस को कस्बा स्थित बस स्टेशन पर खड़ी किया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल चालक को इलाज के लिए सीएचसी मोहनलालगंज भेजा। वहीं कंडक्टर संतोष कुमार दुबे ने बस में सवार यात्रियों को दूसरी बसों से अपने गंतव्य को रवाना किया।
इंस्पेक्टर मोहनलालगंज अमर सिंह ने बताया कि पीड़ित बस चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों याकूब उर्फ राजू व अदनान उर्फ साहिल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
