Breaking News

बरसात के पूर्व नालो की स्थिति संतोषजनक न होने पर अफसरों पर गिर सकती है गाज |

लखनऊ खबर दृष्टिकोण | लखनऊ नगर निगम नगर आयुक्त द्वारा बरसात से निपटने के लिए शहर के छोटे बड़े नालो की साफ सफाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है और नगर आयुक्त फिल्ड में निकल व्यवस्थाओ को दुरुस्त करवाने में लगे हुए है | इसी क्रम में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बुधवार प्रातः 07 बजे ज़ोन-05 के तीन वार्डों का निरक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए।निरीक्षण के दौरान बाबू कुंज बिहारी वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि बबलू मिश्रा, गुरु गोविंद सिंह वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि श्रवण नायक,एवं गीता पल्ली वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि आदर्श मिश्रा के साथ नगर निगम के अन्य अधिकारी गण भी मौजूद रहे।सर्व प्रथम बाबू कुंज बिहारी वार्ड के निरीक्षण में जल निगम द्वारा चलाये जा रहे सीवर के कार्य को देखा गया और सीवर को ऊपर से कवर किये जाने के निर्देश जीएम जलकल को दिए गए, जिससे कि भविष्य में कोई दुर्घटना होने से रोका जा सके।इसके अतिरिक्त क्षेत्र में नालों की तली झाड़ सफाई एवं मलबे के उठान हेतु संबंधित जोनल सेनेटरी अधिकारी को निर्देशित किया गया।साथ ही जगह जगह नालियों के ऊपर बने रैंप जो कि नाली सफाई में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं, उन्हें नोटिस जारी कर हटवाए जाने के निर्देश जोनल अधिकारी ज़ोन 05 एवं नालियों की सिल्ट निकाल कर सफाई किये जाने के निर्देश नगर अभियंता ज़ोन 05 को दिए गए।

इसी क्रम जोन 5 के बाबू कुंज बिहारी वार्ड के पवन पूरी क्षेत्र की गली संख्या 8ए में दूषित जलापूर्ति की सूचना पर नगर आयुक्त द्वारा स्वयं स्थानीय लोगों के घर जाकर मामले का संज्ञान लिया गया।जहां स्थिति संतोषजनक न पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को उक्त क्षेत्र में कैम्प लगा कर लोगों की इस समस्या का निदान किये जाने हेतु आदेशित किया गया।साथ ही पवन पूरी क्षेत्र में जल निगम द्वारा चलाये जा रहे सड़क निर्माण रिस्टोरिंग के कार्य मे रोड की लेबलिंग कराए जाने के निर्देश नगर अभियंता को दिए गए। गीतापल्ली वार्ड का निरीक्षण दौरान आज़ाद नगर मोहल्ले में मौजूद अम्बेडकर पार्क के सौंदर्यीकरण एवं उक्त क्षेत्र में वर्ल्ड क्लास टॉयलेट बनाने हेतु अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार को निर्देशित किया गया।साथ ही वार्ड की समस्त छोटी नालियों की तली झाड़ सफाई कराए जाने के निर्देश जोनल सेनेटरी अफसर को दिए गए।साथ ही वीआईपी रोड पर नहर के नीचे से ज़ोन 8 की ओर जाने वाले भूमिगत नाले की तली झाड़ सफाई एवं बारिश के मौसम में जलभराव होने पर अलग से एक पम्प लगा कर पानी को निकाले जाने के निर्देश नगर अभियंता ज़ोन 05 को दिए गए। इस निरिक्षण दौरान नगर आयुक्त ने तीनों वार्डों में निरीक्षण कर नालों एवं नालियों की साफ सफाई व्यवस्था संतोष जनक न पाए जाने पर अवर अभियंता डीके मिश्रा, सहायक अभियंता उमेश पाल एवं असलम को संख्त हिदायत देते हुए जल्द से जल्द क्षेत्र की नाले एवं नालियों की सफाई कराए जाने के आदेश दिए गए।वहीं भविष्य में स्थिति संतोषजनक न पाए जाने पर कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी दी |

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!