*खबरदृष्टिकोंण*
*रिपोर्ट मो०अहमद चुनई*
पुरवा उन्नाव जनपद की तहसील पुरवा की विकाश खन्ड/ थाना असोहा में नव दिवसीय हनुमत रुद्र महायज्ञ और मानस वेदांत संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा से होगा, जो कुटीबीर बाबा मंदिर से शुरू होकर सई नदी स्थित देवलमुनि आश्रम तक जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य बिंदु कलश यात्रा कुटीबीर बाबा मंदिर से शुरू होकर सई नदी तक जाएगी।यज्ञ अनुष्ठान नैमिष धाम से पधारे यज्ञाचार्यों द्वारा वैदिक रीति से किया जाएगा।संत सम्मेलन प्रयाग चित्रकूट और अयोध्या से आए संत रामकथा का वाचन करेंगे। आयोजन कुटीबीर बाबा सेवा संस्थान द्वारा किया जा रहा है जिसके अध्यक्ष संजय शुक्ला हैं। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भाग लेंगे और भगवान की कृपा प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और यह आयोजन भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा!
