दो तस्कर गिरफ्तार, बिहार ले जाई जा रही थी 120 पेटी अवैध शराब
खबर दृष्टिकोण ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। थाना कोतवाली पडरौना पुलिस ने सोमवार को एक टाटा ट्रक (संख्या डब्ल्यू बी 25 डी 3928) से 100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (ऑफिसर्स च्वाइस फ्रूटी 180 एमएल) और 20 पेटी बीयर (किंगफिशर ब्रांड) बरामद की है।
पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान रंजन कुमार पुत्र रामजनम राय निवासी अख्तियारपुर कमतौल थाना कुर्नी जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) तथा सचिन कुमार पुत्र राजेन्द्र दास निवासी गंगौलिया थाना सरैया जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) के रूप में हुई है। बरामद वाहन व शराब की कुल कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं जो विभिन्न स्थानों से शराब एकत्र कर ट्रक में बने गोपनीय बॉक्स में छिपाकर बिहार ले जाकर ऊँचे दामों पर बेचते हैं। पुलिस की मीडिया सेल के अनुसार इस संबंध में थाना कोतवाली पडरौना में आबकारी अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
