खबर दृष्टिकोण
सुदीप मिश्रा
मिश्रित /सीतापुर।महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्बा मिश्रित में स्थित नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य द्वारा नगर मिश्रित की सभी सड़कों के किनारे पार्किंग वसूली करने के लिए बीते समय चुंगी चौकियों का निर्माण कराया गया था । परन्तु वर्तमान समय में पार्किंग वसूली बंद हो जाने के कारण यह चुंगियां निष्प्रयोज्य हो गई है । नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों द्वारा इनकी देख रेख न कराने के कारण यह अपने अस्तित्व को खोती चली गई है । आपको बता दें कि कस्बा मिश्रित में तहसील चौराहा , नहर चौराहा , मछरेहटा तिराहा , परसौली चौराहा आदि जगहों पर चुंगी चौकियों का निर्माण बीते समय कराया गया था । नगर पालिका परिषद में तैनात जिम्मेदारों की मिली भगत के चलते यहां के भू माफियाओं ने इन चुंगियों का अस्तित्व समाप्त करके सड़क किनारे की बेशकीमती भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है । आपको बता दें कि नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य कार्यालय से चंद कदम दूरी पर स्थित मछरेहटा तिराहा के किनारे पेयजल व्यवस्था के लिए पानी की टंकी निर्मित कराई गई है । इसी टंकी के पास रोड के किनारे पार्किंग टैक्स वसूली करने के लिए चुंगी चौकी का निर्माण कराया गया था । परन्तु पार्किंग वसूली बंद होने के कारण यह देख रेख के अभाव में निष्प्रयोज्य हो गई थी । नगर के एक व्यक्ति द्वारा इस चुंगी का अस्तित्व समाप्त करके उसके चारों ओर टीन सेड लगाकर बेशकीमती भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया है । नगर पालिका की मिली भगत से उसके द्वारा टीन सेड के अंदर ही अंदर पक्की इमांरत का अवैध निर्माण कराया जा रहा है । मोहल्ला सीताकुंड वार्ड नम्बर तीन के वर्तमान सभासद कमाल अहमद का आरोप है । कि वह कई बार नगर पालिका में तैनात अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन से अवैध निर्माण कार्य रोकने के लिए शिकायत कर चुके हैं । परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है । जिससे उन्होने जिलाधिकारी को मामले का शिकायती पत्र देकर इस अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से रोकने व अवैध कब्जा करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है । इस संबंध में अधिशासी अधिकारी से जब बात की गई । तो उन्होंने बताया कि मुझे जानकारी मिली है । जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी ।