*खबर दृष्टिकोण पीयूष दीक्षित*
*गोला गोकर्णनाथ (खीरी)।* महर्षि वाल्मीकि के प्रकट दिवस के अवसर पर सोमवार को नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ कुम्हारन टोला सब्जी मंडी स्थित वाल्मीकि मंदिर से हुआ, जिसे नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला ‘रिंकू’ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर बाल्मीकि मंदिर समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार, महामंत्री गोविंद कुमार, कोषाध्यक्ष अजय महाजन, संरक्षक दिलीप कुमार, सभासद धर्मेंद्र बाल्मीकि और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों मिल रोड, सदर चौराहा, खुटार रोड और विकास चौराहा होते हुए मोहम्मदी-लखीमपुर मार्ग तक पहुंची। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूल वर्षा कर स्वागत किया और जय वाल्मीकि के जयघोष से माहौल भक्तिमय बन गया।
नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने पालिका परिवार के साथ विकास चौराहा पर पहुंचकर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि के विचार आज भी समाज को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं और उनकी शिक्षाएं सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
कार्यक्रम में राम प्रसाद बाल्मीकि, मलखान बाल्मीकि, रतन सिंह, श्यामू महंत, मनोज महंत, जिला महामंत्री (पिछड़ा वर्ग) विनोद स्वर्णकार, वरिष्ठ नेता अशोक सक्सेना, भाजपा नगर अध्यक्ष शत्रोहन मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष कुंभी रविंद्र कटियार, नगर महामंत्री राजेश राठौर, धीरज बाजपेयी, विजय मिश्रा, सभासद रज्जन खान, गीता विश्वकर्मा, सुमित्रा मिश्रा, कैलाश गुप्ता, ऋषि गुप्ता, डॉ. पियूष शुक्ला, विनीत भदौरिया, शिवम गुप्ता, काके सहगल समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
