रायबरेली – सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों में प्रदेश में मिशन किसान कल्याण में 86 लाख किसानों के रु 36 हजार करोड़ के ऋण माफ, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को 2613 करोड़ की क्षतिपूर्ति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 2.50 करोड़ किसानों को 32,572 करोड़ हस्तांतरित किया गया तथा 2399 लाख मीट्रिक टन का उत्पादन भी किया गया। हर जरूरतमंद को मद्द की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया गया। 23 लाख श्रमिकों को भरण-पोषण हेतु 1000 प्रति श्रमिक 230 करोड़ की धनराशि दी गई। योगी सरकार द्वारा बेजोड़ कोविड का प्रबंधन किया गया जिससे दुनिया ने माना, मुफ्त कोरोना जांच, मुफ्त इलाज तथा 9 करोड़ से अधिक लोगों का कोरोना टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य बना। प्रदेश में जेई/एईएस के मामले में 75 प्रतिशत एवं मृत्युदर में 95 प्रतिशत की कमी आई है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुषमान भारत) 6 करोड़ 47 लाख लोगों का बीमा कवर के साथ ही 42.19 लाख लोगों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में बीमा कवर दिया गया।