Breaking News

प्रधान कुसुम व सचिव महेंद्र के प्रयासों से धीरे,धीरे विकास की राह पकड़ने लगी ग्राम पंचायत भगवान पुर

राजधानी लखनऊ के विकास क्षेत्र मोहनलालगंज क्षेत्र अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भगवानपुर मे ग्राम प्रधान कुसुम लता सोनी व ग्राम पंचायत अधिकारी (सचिव) महेंद्र कुमार क्षेत्री के प्रयासों से ग्राम पंचायत भगवानपुर मे बन रहे पंचायत भवन के रुके कार्यों के साथ ही के साथ पंचायत मे और भी विकास के कार्य होने लगे जिससे पंचायत के लोगो मे खुशी की लहर दौड़ रही

ग्राम सचिव ने बताया की ग्राम पंचायत भगवानपुर मे बने पंचायत भवन के रास्ते के निर्माण के साथ पंचायत भवन मे कैमरे भी लगा दिए गये है साथ ही पंचायत के और भी छोटे बडे़ कार्य किये जा रहे है जैसे की पंचायत से लगे नलों के चट्टे का निर्माण पंचायत की सफाई आदि का कार्य कराया जा रहा है और बाकी योज़नाओ के प्रयास किये जा रहे है जैसे की आवास,सौचालय,आदि योज़नाए जिससे पंचायत के लोगो को ज्यादा,से ज्यादा लाभ मिल सके

और वही ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के साथ-साथ जनता में यह भी खुशी है कि उन्हें परिवार रजिस्टर की नकल जन्म प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु बार-बार ब्लॉक जाने की आवश्यकता नहीं अब यह सब यही पंचायत भवन से समाधान हो जाएगा

About Author@kd

Check Also

भाजपा मंडल अध्यक्ष और राजस्व टीम के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

    खबर दृष्टिकोण संवाद   जौनपुर, बदलापुर। भाजपा के मंडल अध्यक्ष शनि शुक्ल और …

error: Content is protected !!