मोहनलालगंज लखनऊ
गोसाईगंज क्षेत्र के रटई में दुग्ध उत्पादक एसोसिएशन बनास डेरी पालनपुर के अंतर्गत किसानों का बोनस वितरण’ रविवार को वार्षिक साधारण सभा के रूप में मनाया गया है रटई के अध्यक्ष ने बताया कि जिसमे किसानों को दो लाख रुपये के उपहार स्वरूप बर्तन जैसे छोटी छोटी कंटेनिया वितरण की गई वही सचिव मंसाराम ने बताया कि अमूल डेरी की तरफ से 6 लाख 85 हजार रुपये किसानों के खाते में भेजा जाएगा जो रकम एक हफ्ते के अंदर उनके खाते में पहुच जाएगी वही बनास डेरी ( अमूल) पालनपुर गुजरात ब्रिगेडियर विनोद बाजिया डॉ जीएम भनवादिया गुजरात डॉ एसबी सिंह ओएसडी उत्तर प्रदेश दिनेश चंदारी धीरेन्दर सिंह दुग्ध उत्पार्जन अधिकारी लखनऊ समेत सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
