पुरवा उन्नाव बुधवार को विकास भवन में स्थित सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सोशल आडिट के सम्बन्ध जिलाधिकारी महोदय श्री रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में उप कृषि निदेशक उन्नाव डा मुकुल तिवारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव महोदय के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की सोशल के लिए कृषि विभाग राजस्व विभाग के कार्मिकों की ड्यूटी के साथ एक मई से तीस जून का कैलेंडर तैयार कर लिया गया है, इसी के अनुसार कार्यक्रम क्रियान्वित होना है!
उक्त के क्रम जिलाधिकारी महोदय श्री रवींद्र कुमार ने जनपद के सभी एसडीएम, बीडीओ एवं कृषि विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किये की इस कार्यक्रम के लिए भरपूर समय है सभी अपर मुख्य सचिव महोदय द्वारा जारी शासनादेश को भलीभाँति पढ़ ले और उसका अक्षरशः पालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाये. उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया गया कि शासनादेश को सम्बोधित अधिकारियों कर्मचारियों के ग्रुप में शेयर कर दें. उपरोक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री दिव्यांशु पटेल,जिला कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्रा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी विकास शुक्ला, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी विकास किशोर उपस्थित थे!
रिपोर्ट मो० अहमद, चुनई पुरवा उन्नाव।