*राजघाट से 18 वर्षों से लगातार गोला पहुंच रहे कांवड़िए*
*खबर दृष्टिकोण संवाददाता*
गोला गोकर्णनाथ (खीरी)। सावन माह की शिव तेरस पर भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए श्री शिव सेवा संघ महोली भेलावां खुर्द, सीतापुर के सैकड़ों श्रद्धालुओं का जत्था इस वर्ष भी आस्था और भक्ति भाव से लबरेज होकर गोला पहुंचा। करीब तीन सौ कांवड़ियों का यह दल बीते 18 वर्षों से लगातार गंगा तट राजघाट से गंगाजल लेकर गोला स्थित बाबा गोकर्णनाथ धाम आता है और शिव तेरस के दिन जलाभिषेक करता है। इस बार भी यह जत्था 16 जुलाई को राजघाट से गंगाजल भरकर रवाना हुआ और 22 जुलाई की शाम पांच बजे गोला पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा। यात्रा के दौरान कांवड़िए गोला तहसील के ग्राम कपरहा में शिव मंदिर प्रांगण में रुके, जहां रात्रि में भगवान शिव की भव्य झांकियां सजाई गईं। श्रीधाम वृंदावन से पधारी रहस्य लीला पार्टी के कलाकार पुष्पेंद्र सिंह व उनके साथियों ने भगवान शिव की लीलाओं का भावपूर्ण मंचन कर उपस्थित ग्रामीणों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद बाजपेई, अश्वनी मिश्र, शिवम शर्मा, अमित विश्वकर्मा, कृष्णकांत बाजपेई, अतुल, रामनरेश, व देवेंद्र कुमार ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवड़िए मौजूद रहे और भगवान शिव की आराधना में लीन दिखाई दिए। यह यात्रा न केवल आस्था का प्रतीक बन चुकी है, बल्कि सामाजिक एकता और संस्कृति का संदेश भी दे रही है।
