यात्रा के दौरान जगह जगह श्रद्धालुओ ने यात्रा में सम्मलित हनुमानजी की आरती उतार किया पूजा अर्चना
खबर दृष्टिकोण लखनऊ | विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा रविवार को आयोजित शौर्य जागरण यात्रा अयोध्याधाम से चलकर रायबरेली होते हुए पीजीआई,तेलीबाग,बंगला बाजार होते हुए आशियाना के सेक्टर आई पहुंची जहाँ विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमे भारी संख्या में संत साधू श्रद्धालुगण एवं संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे | यात्रा दौरान रथ पर सवार रामभक्त हनुमानजी की दर्शन के लिए जगह जगह श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ती रही और विधिवत हनुमानजी माल्यार्पण कर साधू संतो द्वारा आरती पूजा अर्चना किया जाता रहा | आशियाना के सेक्टर आई में यात्रा बाद आयोजित सभा में हजारो की संख्या में जनप्रतिनिधि,भक्तगण एवं साधू संत उपस्थित रहे | इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद अवध प्रान्त के संगठन मंत्री राजेश,देवेश मिश्र ,क्षेत्रीय प्रभारी गायत्री परिवार संजय चतुर्वेदी समेत दोनों संगठनों के सदस्य व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे |