ड्रेस न पहनकर आने पर उसको पीट पीटकर स्कूल से भगाया
स्वजन ने खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग
हमीरपुर, । एक तरफ बुधवार को जहां पूरे जिलेभर के ब्लाकों में नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन कर छात्राओं को आत्मरक्षा व उनके सशक्तीकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित हो रहे थे। वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के एक गांव स्थित विद्यालय में शिक्षक के द्वारा कक्षा एक में पढ़ने वाली मासूम बच्ची के ड्रेस न पहनकर आने पर उसको पीट पीटकर स्कूल से भगा दिया गया। जब बच्ची ने यह सारी दास्तां घर में बताई तो उसका भाई शिकायत लेकर स्कूल पहुंचा। जिस पर शिक्षक ने उसके साथ भी अभद्रता की।विकासखंड सरीला के उपरहंका गांव निवासी विनय ने बताया कि उसकी बहन सोहानी गांव के ही कन्या प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा है। बुधवार को वह जब स्कूल पहुंची तो शिक्षक ने बच्ची के ड्रेस न पहनकर आने की बात को लेकर पहले तो डांटा और इसके बाद उसे पीटना शुरू कर दिया। छात्रा के भाई का कहना है कि शिक्षक ने उसकी मासूम बहन को पीटते हुए स्कूल से भी बाहर कर दिया। जब रोती हुई बहन घर पहुंची। जिसके बाद सारी घटना की जानकारी हो सकी। छात्रा के भाई ने बताया कि शिक्षक के पास जब वह लोग उलाहना देने पहुंचे तो शिक्षक ने अभिभावकों के साथ भी अभद्रता की। शिक्षक के द्वारा की गई यह करतूत ग्रामीणों ने मोबाइल में भी कैद कर ली और इंटरनेट मीडिया में वीडियो को भी वायरल कर दिया। शिक्षक की इस करतूत से क्षुब्ध होकर छात्रा के स्वजन ने खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।