Breaking News

कांग्रेस कमेटी ने जनपद के किसानों व नवजवानों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

 

(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी – उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर जनपद बाराबंकी के तहसील स्तर पर किसानों एवं नौजवानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल राजभवन उत्तर प्रदेश को अवगत करवाने का अनुरोध किया।आज तहसील नवाबगंज जिला एवं शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसियों ने प्रशासनिक अधिकारी शिव कुमार वर्मा को ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल राजभवन उत्तर प्रदेश को अवगत करवाने का अनुरोध किया है। जिसमें जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने कहा कि, देश का अन्नदाता किसानों पर वर्तमान सरकार में जिस प्रकार शोषण हो रहा है, उससे किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। क्योंकि वर्तमान सरकार में न ही किसान को खाद उपलब्ध हो पा रही है, और न ही पूर्णं तरीके से बिजली जबकि वर्तमान सरकार ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में किसानों को मुफ्त बिजली एवं उनकी आय को दोगुना करने का वादा किया था, किन्तु आज वह वादा पूरी तरीके से खोखला साबित हुआ है। जिससे किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा हैं, और वह पूरी तरीके से बेहाल है। यह देश का दुर्भाग्य है कि, अन्नदाता के रूप में भगवान कहा जाने वाला आज किसान खुद अपनी उपजाऊ फसल के लिये दिन रात इधर उधर भटक रहा है। जिससे पूरे प्रदेश में खरीफ की फसल खराब होती सी नजर आ रही है। और अगर किसानों का यह हाल है तो आने वाले समय में प्रदेश भुखमरी की कगार पर पहुंच जायेगा। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा ने कहा कि, वर्तमान सरकार में किसान व नौजवान पूरी तरीके से टूट गया है। जिससे प्रदेश के विकास में विराम सा लग गया है। आज की स्थित यह है, कि देश व प्रदेश में सिर्फ धर्म और जाति की राजनीति हो रही है। नौजवान बेरोजगारी से परेशान आत्महत्या करने पर विवश है, या क्राइम के रास्ते पर जा रहा है। जिससे समाज का माहौल काफी दूषित सा हो गया है। ज्ञापन में मुख्य रूप से प्रवक्ता के,सी, श्रीवास्तव, एड, वीरेन्द्र यादव, रामानुज यादव, आफाक अली, केशवराम, एड, सुरेन्द्र नाथ मिश्रा, ओम प्रकाश मिश्रा, सुशील मिश्रा, अखिलेश वर्मा, अनीता वर्मा, रश्मी यादव, तस्लीमन खान, किसन यादव, शबनम, अर्चना यादव, मोहम्मद सद्दन, आशीष शुक्ला, रामहरख रावत, विजय पाल गौतम, अरविन्द वर्मा, देवेन्द्र सिंह मोनू, विशाल शुक्ला, रामचन्द्र वर्मा, मोइनुद्दीन अंसारी, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

भाजपा मंडल अध्यक्ष और राजस्व टीम के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

    खबर दृष्टिकोण संवाद   जौनपुर, बदलापुर। भाजपा के मंडल अध्यक्ष शनि शुक्ल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!